सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बरोली स्कूल में की गई एकता व्यूह की रचना

शुकदेव वैष्णव काकाखबरीलाल,बसना- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरोली में आज प्राचार्य गणेशराम जगत के निर्देशन में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाया गया।
और इस अवसर पर सभी छात्र-छात्रों द्वारा एकता की शपथ ली गई और स्कूल प्रांगण में एकता व्यूह की रचना की गई. और साथ ही साथ प्राचार्य गणेश राम जगत ने सभी विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनके द्वारा किए गए भारत के 550 से अधिक राजाओं के रियासत को एक साथ मिला कर भारत की राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने के लिये किये गए असाधारण कार्यों एवं साहस की प्रंशसा करते हुए उन्हें याद किया गया . सभी छात्र छात्राओं को उनके द्वारा किये गए प्रमुख कार्यों को बताया गया. स्कूल परिसर में एकता व्यूह की रचना समस्त छात्र -छात्राओ व शिक्षकोंं की सक्रिय सहभागिता से की गई. जिसमे मुख्य रुप से शिक्षकगण प्राचार्य गणेशराम जगत, उपप्राचार्य भगतराम तांडी, वृंदावन नायक, खिरोद्र कुमार पुरोहित, मधुमंगल प्रधान, डोलमणी साव, एन सिंह, आलोक भोई, प्रेमाशीश भोई, ए के कुजूर, उषा साव, दमयंती मांझी, सावित्री मांझी, पंकजा जगत, श्वेता त्रिपाठी के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।