महासुमंद
तुमगांव:घर में खड़े स्कुटी हुआ पार

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में खड़े स्कुटी चोरी का मामला सामने आया है। हरीश ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम अछोली में रहता है, प्रेम फर्सी के नाम से उद्योग है। पत्नि प्रगति चंद्राकर के नाम पर सुजुकी कंपनी का एकसेस स्कुटी क्रमांक CG 04 QD 2548 है जिसे दिनांक 24/04/25 को रात्रि में 11 बजे घर में खडी किया था और सोने के लिए चला गया सुबह जब 6.00 बजे उठा तो देखा तो उक्त स्थान पर स्कुटी नहीं खडा था जिसे आसपास पता किया पता नहीं चला सुजुकी कंपनी का एकसेस स्कुटी क्रमांक CG 04 QD 2548 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























