महासुमंद
महासमुंद :नाबालिग से छेड़छाड़ किराना दुकान संचालक धरा गया

किराना दुकान के संचालक को पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खल्लारी थाना का है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। खल्लारी थाना प्रभारी आशोक वैष्णव ने बताया कि नाबालिग लड़की व उसके परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बाजार पारा खल्लारी स्थित किराना दुकान में उसकी 14 वर्षीय बेटी सामान लेने के लिए गई थी।दुकान के संचालक हेमलाल साहू पिता ईश्वर साहू (62) ने उसकी बेटी के साथ छींटाकशी और छेड़छाड़ की। शिकायत के बाद प्रभारी ने प्रधान आरक्षक सतीश पाण्डेय को गिरफ्तार करने टीम के साथ भेजा। टीम ने बाजार पारा पहुंच किराना दुकान के संचालक हेमलाल साहू को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।