बागबाहरा:चोरी के नियत से घर घुसा धरा गया

बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रमेश कुमार चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम-नरतोरी , पोस्ट- मुनगासेर , थाना- बागबाहरा , जिला – महासमुन्द (छ.ग.) का निवासी है, जो कि दिनांक 06/07/2024 को रात में चोरी करने के नियत से गांव के निवासी चैतराम बरिहा पिता स्व. भवरू बरिहा घर में दिवाल फांद कर, मवेशीयों के कोठा के रास्ते होते हुए रात्रि 12 बजे लगभग अंदर प्रवेश किया, तभी रात्रि में पड़ोसी रूपराम बरिहा जो अपने छत में सोया हुआ था, उसके घर से घर से लगा हुआ है, उसने बताया गांव वाले को जगाया, फिर मिलकर ढूंढे तो अपने मवेशी वाले कोठे के ऊपर चढ़कर छिपा हुआ था, उसको बाहर निकालकर उसी समय पुसिल डायल 112 को फोन पर सूचना दिया, तब वे आये और आरोपी चैतराम बरिहा को बागबाहरा थाने लेकर आयें । ज्ञात हो कि इससे पूर्व कई बार घटना को अंजाम दे चुका है और 3 बार जेल भी जा चुका है, यह आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, फिर भी कोई सुधार नही हुआ है पुलिस ने 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























