बागबाहरा :धारदार हथियार लहराते युवक धरा गया

बागबाहरा. पुलिस को दिनांक 10 जून को मुखबिर से सुचना मिला कि सिटी सिनेमा के पास मेन रोड बागबाहरा में आयान कुरैशी नामक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार हथियार(कत्ता) लेकर हवा में लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सुचना पर पुलिस की टीम सिटी सिनेमा के पास मेन रोड बागबाहरा पहुंची। जहाँ एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार (कत्ता) लेकर हवा में लहराते हुये लोगों को डराते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम आयान कुरैशी उर्फ चांद पिता राजेश देवागंन उर्फ रहीम कुरैशी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 02 शांति नगर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया। आरोपी आयान कुरैशी उर्फ चांद के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार हथियार (कत्ता) जिसकी कुल लम्बाई 13 इंच ,फल की लंबाई 9 इंच ,फल की चौडाई 2इंच ,मुठ की लम्बाई 4 इंच ,मुठ की चौडाई 1 इंच कीमती 80 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























