बसना
बसना :कुर्सी चोरी मामला दर्ज

बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में येशु दास ने कहा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जगदीशपुर में रहता हैं बेतेल मेनोनाइट चर्च में सचिव के पद पर काम करता हैं । जनवरी 2023 में चर्च के कार्यक्रम के लिये 45 नग कुर्सी किमती 18,000 रूपये खरीदे थे, कुर्सी व पाईप को चर्च परिसर में रखे हुये थे दिनांक 03.06.2023 के 20.00 बजे उक्त सामान को देखा था तब सामान चर्च परिसर में था बाद में दिनांक 04.06.2023 के सुबह करीबन 08.00 बजे चर्च गया व देखा तो उक्त कुर्सी व पाईप वहां नहीं था तब आसपास पता किया कहीं पता नहीं चला उक्त कुर्सी व पाईप को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























