महांसमुद :कपडा लेने जा रहे युवक के बाईक को ट्रक ने मारी ठोकर

महांसमुद (काकाखबरीलाल). विक्रांत निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता हैं। कक्षा 11 वीं तक पढाई किया हैं, दिनांक 07.06.2023 को अपने मित्र मनीराम यादव के साथ मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक CG06K1742 से ग्राम बरबसपुर से नदी मोड होते हुये महासमुन्द कपडा लेने के लिये आ रहे थे कि ग्राम बेलसोंण्डा तलाब NH 353 रोड के पास पहुचे थे की शाम करीब 04/00 बजे महासमुन्द की ओर से आ रही ट्रक टेंकर क्रमांक TN 31 BH 5253 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते आकर मोटर सायकल को सामने से ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट करते हुये ट्रक टेंकर रोड किनारे पेड से टकरा कर पलट गया । एक्सीडेन्ट से दोनों मोटर सायकल से गिर गये एक्सीडेन्ट से कमर में तथा पीछे बैठे मनीराम यादव के सिर, दांया पैर एवं हाथ में चोटे आयी है। एक्सीडेन्ट से मोटर सायकल का सामने भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को धनश्याम यादव यशवंत यादव देखे सुने है। मौके पर भीड ईक्ठा हो गया था। डयल 112 वाहन के आने के बाद स्वयं को एवं मनीराम यादव को जिला अस्पताल महासमुन्द में उपचार हेतु भर्ती किये थे बाद में पता चला की ट्रक टेंकर पलटने से ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ट्रक में दबा था जिसका मृत्यु हो गई है। पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















