महासमुंद : उधार के पैसे को लेकर डंडे से मारपीट मामला दर्ज

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में संतोष सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गंजपारा वार्ड नं0 19 में रहता है चीमा लोकल कैरियर में प्रायवेट नौकरी करता है कि वह करीब 15 दिन पहले उनके पारा मोहल्ला के बावन बेलदार के द्वारा उधार पैसा मांगने पर 4000 रूपये दिया था जो 3000 रूपये उनको वापस कर चुका है 1000 रूपया बांकी था जिसे वह बावन बेलदार से तुमगांव रोड में उसके घर के पास में मांगने गया था जो तुमगांव मोड़ के पास बावन बेलदार मिला तो उसे बोला कि आपको उधार दिया पैसा में 1000 रूपये बांकी है पैसा वापस कर दो तो बावन बेलदार उनसे पैसा मांगता है कहकर गंदी गंदी गाली देकर हाथ में रखे डंडा से नाक, कान के पास मार दिया और जान से मारने की धमकी देते भाग गया नाक एवं कान के पास में चोट लगा है घटना को अनिल शर्मा देखा है।पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















