महासुमंद
तुमगांव: ट्रक की ठोकर से बाईक सवार को लगी चोट


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रोशन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मुंगईमाता थाना पटेवा जिला महासमुंद में रहता है, स्नातक किया है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 16/08/2023 के रात्रि करीब 07.45 बजे उनके साला जीवराखन ध्रुव मोबाईल फोन के माध्यम से बताया कि लालसिंग ध्रुव का ग्राम टुरीडीह के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, तब जाकर देखा तो ट्रक क्रमांक CG 06 GX 8160 का चालक ट्रक को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाकर डेड़साला लालसिंग ध्रुव के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 8399 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, मोटर सायकल ट्रक के सामने फंसा हुआ था । एक्सीडेन्ट से डेड़साला लालसिंग ध्रुव को चेहरा, दाहिना पैर में काफी चोटे आयी थी पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















