महासमुंद: घर के खिडकी में रखा मोबाइल हुआ पार

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर से मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया है।हुकुम चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 17 पुरानी बस्ती महासमुंद का रहने वाला है घर का काम करता है घर में स्वंय, और पत्नि श्रीमती बबीता चंद्राकर, बहु श्रीमती तृप्ति चंद्राकर रहते हैं कि दिनांक 17.04.2025 को सभी रात्रि करीबन 10.00 बजे खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने के लिये चले गये थे स्वंय एवं पत्नि एक ही कमरे में सोये थे, मै स्वयं अपने दो नग स्क्रीन टच मोबाईल मोबाईल रेडमी 13C कंपनी एवं रेडमी 9 प्राईम कंपनी को कमरे के अंदर खिडकी में रखकर सो गया रात्रि करीबन 01.00 बजे लघुशंका के लिये उठा तो देखा कि खिडकी में रखा हुआ 02 नग मोबाईल रेडमी 13C कीमती करीब 8000/- रूपये एवं रेडमी 9 प्राईम कीमती करीब 4,000/- रूपये की कुल कीमती 12,000/- रूपये नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के कमरे अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























