बागबाहरा : घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी मामला दर्ज

सिद्वांत चंद्राकर ने बागबाहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 12 तेन्दूलोथा बागबाहरा का रहने वाला है । वार्ड नं 12 तेन्दूलोथा बागबाहरा स्थित गीतांजली टाईल्स दुकान का संचालक है । घर के बाजू में मेरा गीतांजली टाईल्स दुकान है। मेरे जीजा चित्रकांत चंद्राकर के मोटर सायकल पेशन एक्स नीला कलर क्रमांक CG 04 KZ 7262 को विगत 08 वर्षो से अपने पास रख कर चला रहा था। उक्त मोटर सायकल को प्रतिदिन अपने घर के सामने खडा करता था। दिनांक 22/05/2022 को रोज की भांति मोटर क्रमांक CG 04 KZ 7262 को घर के सामने हैण्डल लॉक कर खडा किया था कि दिनांक 22/05/2022 के सुबह करीब 06:00 बजे सो कर उठा और घर से बाहर निकल कर देखा तो उक्त मोटर सायकल मेरे घर के सामने नही था तब दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया तो देखा कि रात्रि करीब 01:10 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल पेसन एक्स नीला कलर क्रमांक CG 04 KZ 7262 जिसका इंजन नम्बर JA12ABEGB09005 चेचिस नम्बर MBLJA12ACEGB08126 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 10000 रूपये को चोरी कर ले गया है पुलिस ने
379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























