बागबाहरा: डंडे से पिटाई

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।विकास चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 14 पोटरपारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद की रहने वाला है ,कक्षा 05वी तक पढा लिखा है, ड्रायवरी कार्य करता है। गौतम गोरले को अपने मकान को किराये में दिया है, जो मकान किराये का पैसा समय पर नहीं देता है जिस कारण दिनांक 27/06/2025 के शाम 06.30 बजे अपने मकान के किरायेदार गौतम गोरले को मकान खाली करा रहा था उसी समय टुकेश सोनवानी वहां पर आया तब गौतम गोरले बोला कि विकास चन्द्राकर को मारो तब टुकेश सोनवानी अश्लील गाली गलौच करते हुए लकड़ी के डण्डा से पीछे सिर, पीठ में मारपीट किया है जिससे सिर एवं पीठ में दर्द हो रहा है घटना को दुर्गा सागर एवं रौना, पंचू मानिकपुरी देखे सुने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















