बागबाहरा : कपडा़ दुकान से ताला तोड़कर सामान ले उड़े चोर
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). प्रकाश ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सुखरीबडरी का रहने वाला है उनका ग्राम सुखरीडबरी के रोड किनारे प्रिया कलेक्शन के नाम से कपडे का दुकान है दिनांक 06.07.2022 के शाम करीबन 09/00 बजे कपडा दुकान मे ताला लगाकर वह अपने घर चला गया। तब दिनांक 07/07/2022 के सुबह करीबन 06/00 बजे उनके पिता जी टहलने के लिये रोड तरफ निकले और टहलते हुये दुकान की तरफ गये तो देखा कि दुकान का ताला नही था और दुकान का आधा शटर खुला हुआ था तब उनके पिताजी घर आकर उनको बताये कि हमारे दुकान का ताला नही है और दुकान का आधा शटर खुला हुआ है तब वह अपने दुकान के पास गांव के सरपंच , पंच के साथ गया और देखा कि दुकान का सामान इधर उधर बिखरा फैला हुआ है और दुकान का आधा शटर खुला हुआ था। तब वह बिल मिलान किया तो दुकान में रखे कपडा का सामान शर्ट 60 नग, टी शर्ट 100 नग , लोवर 24 नग , बरमुडा 40 नग, कुरती 30 नग, जिन्स पैंट 80 नग, बाबा सुट 48 नग , साडी 110 नग, फ्राक 48 नग कुल कीमती करीबन 95,000 रूपये का सामान नही था। कोइ अज्ञात चोर द्वारा कपडा दुकान की ताला तोडकर मेरे कपडा दुकान से करीबन 95,000/रू. का समान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 457-IPC, 380-Ipc के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.