पटेवा: गाली गलौज कर डंडे से पिटाई

पटेवा । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है। रामकुमार देवांगन ने पुलिस को बताया कि वह वह ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । कक्षा 9 वी तक पढा लिखा है । गुपचुप चाट सेन्टर चलाता है । दिनांक 13.11.2025 को रात्रि करीबन 07.30 बजे अपने घर में था उसी समय बेटा अमित देवांगन द्वारा तुम अपने भाई-बहन का हर काम में साथ देते हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर डण्डा से मारपीट किया है व जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया । मारपीट से कमर में चोट आया है । घटना को पत्नि ईश्वरी देवांगन देखी सुनी है । बाद घटना के संबंध में बेटी ममता देवांगन, दामांद प्रियेश देवांगन को बताया । तब ममता व प्रियेश ईलाज हेतु सियाराम अस्पताल झलप ले जाकर ईलाज कराये हैं । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















