पटेवा: ट्रेक्टर इंजन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रेक्टर इंजन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। माखन दीवान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खट्टा थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा 5वी तक पढा लिखा है । मजदूरी काम करता है । दिनांक 03.12.2025 को पत्नि योगेश्वरी दीवान चार माह की बच्ची मानवी दीवान को अपने साथ लेकर मायके घोंच जाने के लिए घर से निकली थी । कि शाम करीबन 04.00 बजे पड़ोसी रामकिशन ध्रुव फोन करके बताया कि असलम फल दुकान के पास बस स्टैण्ड पटेवा में खड़ी योगेश्वरी दीवान और बच्ची मानवी दीवान को ट्रेक्टर इंजन क्रमांक CG 05 AH 9968 के चालक द्वारा अपने ट्रेक्टर को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर दिया है, जिससे दोनो को चोटे आई है जिसे ईलाज के लिए पतईमाता अस्पताल पटेवा लेकर गये । तब सूचना पाकर बस स्टैण्ड पटेवा आया, देखा तो ट्रेक्टर इंजन क्रमांक CG 05 AH 9968 असलम फल दुकान के पास खड़ी थी तथा पतईमाता अस्पताल पहुंचकर देखा तो पत्नी योगेश्वरी दीवान व बेटी मानवी दीवान को चोटे आई थी । पतईमाता अस्पताल से रिफर करने पर बाल गोपाल अस्पताल रायपुर में ले जाकर भर्ती किये है । घटना को रामकिशन ध्रुव व अन्य लोग देखे है । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















