पटेवा: हमें पैसा वसूलना आता है कहते पिटाई जानिए मामला

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम वृन्दावन कलोनी टूरीडीह झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । स्नाकोत्तर तक पढा लिखा है । छिलपावन चौक में सेठ होटल का संचालन करता है । दिनांक 21.11.2025 को रात्रि करीबन 08.45 बजे अपने घर के सामने टहल रहा था उसी समय झलप के समीर खान व उनका साथी विक्रम उर्फ मिलऊ ध्रुव एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार से जबरदस्ती पैर से चिपका दिया और कार से समीर खान व विक्रम उतरकर तू बन्टी का पैसा को वापस नहीं कर रहा है कहते गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तो डर गया और अपने घर की छोटी गेट से घर अंदर चला गया तो समीर और विक्रम भी घर में लोहे के महाराजा गेट के कुण्डी को खोलकर पीछे-पीछे घर अंदर आ गया और हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे व हमें पैसा वसूलना आता है कहते हुए जान से मार देंगें की धमकी दिये है । मारपीट से सिर, माथा, दोनो आंख में चोंट आया है । घटना को सुभम अग्रवाल, मालिक राम महिलांग देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।























