पटेवा
पटेवा: जुताई कराकर पैसा नही दे रहे हो कहकर पिटाई

पटेवा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत पैसा मांगने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।श्यामलाल सेवर ने पुलिस को बताया कि वह , ग्राम बावनकेरा थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है । कक्षा पांचवी तक पढा लिखा ह । दिनांक 03/01/2026 को शाम करीबन 06.00 बजे गांव के पानी टंकी के पास खड़ा था उसी समय भतीजा छबिराम सेवर पास आकर खेत में ट्रेक्टर से जुताई कराकर पैसा नही दे रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है । मारपीट से बांये हाथ की ऊंगली में, गर्दन में चोट आकर दर्द हो रहा है । घटना को पन्ना मारकण्डेय, छोटकू, बड़कू देखे सुने व छुड़वाए है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























