पटेवा: गाली गलौज कर पिटाई मामला हुआ दर्ज

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। दिनेश्वरी मारकण्डे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद की निवासी है । कक्षा 10वी तक पढी लिखी है । मजदूरी करती है । दिनांक 03/12/2025 को अपने चाचा के घर से अपने एक वर्ष के भतीजे, ढाई साल की भतीजी जागृति के साथ पैदल वापस घर जा रहे थे दोपहर करीबन 03.30 बजे मोहल्ले के भगतराम मारकण्डे के घर के सामने पहुंचा था कि भगतराम राम का लड़का पूरन मारकण्डे जबरदस्ती तुम मुझे गाली दे रही हो कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर मारने के लिये ईंट पकड़ लिया था एवं सब्बल निकाल लिया और क्रोधित होकर हांथ मुक्का से मारपीट करते नाली में धक्का देकर गिरा दिया । झगड़ा लड़ाई को सुनकर बीच बचाव करने आई मां दुर्गा, बहन चन्द्रलेखा, रीतू को भी गंदी गंदी गाली गलौच कर सोनिया मारकण्डे द्वारा बहन चन्द्रलेखा एवं रीतू के बाल पकड़कर खींची है एवं भगतराम के द्वारा रीतू को हांथ मुक्का से मारपीट किया है तथा पूरन मारकण्डे के द्वारा जान से मारने की धमकी दिया हैं । पूरन मारकण्डे के मारपीट करने से बांए पैर के घुटना में चोंट आया है तथा मां दुर्गा, बहन चन्द्रलेखा, रीतू को कोई चोंट नहीं आया है । घटना को राज राजपूत, सुनील भगत देखे सुने है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























