पटेवा: दीवाली त्यौहार आ रहा है घर की साफ सफाई करना है कहने पर हाथ मुक्का लोहे के सुमेला से मारपीट

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का लोहे के सुमेला से मारपीट का मामला सामने आया है। धनेश्वर दीवान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सलिहाभांठा थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है। मजदूरी का काम करता है। दिनांक 07.10.2025 के दोपहर 01.30 बजे घर में तीसरे नंबर बड़े भाई मूलचंद दीवान को बोला कि दीवाली त्यौहार आ रहा है घर की साफ सफाई करना है बोला तो भाई मूलचंद दीवान तू कौन होता है घर की साफ सफाई करने के लिये बोलने वाला कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ से एवं लोहे के सुमेला से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है तथा भाभी सेतबाई दीवान दोनो हांथो को पकड़कर हांथ मुक्का से मारपीट किया है । बीच बचाव करने आये दूसरे नंबर के बड़े भाई प्रकाश दीवान को भी भाई मूलचंद दीवान एवं भाभी सेतबाई दीवान हांथ मुक्का से तथा मूलचंद दीवान डण्डा से मारपीट किया है । मारपीट से दाहिना आंख, पसली, सिर तथा प्रकाश दीवान के सिर में चोंट आया है । घटना को भाभी तुलेश्वरी दीवान, देवनारायण निषाद देखे सुने है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















