तुमगांव: नीम पेड के नीचे खड़े बाईक ले उडे चोर

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। लक्ष्मीचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अछोली में रहता है , मजदुरी का काम करता है । दिनांक 16.09.2025 को रात्रि करीबन 10.00बजे खाना खाने के बाद अपने दोस्तों के साथ मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रं0 CG04QD8397 से भोरिंग रोड की तरफ घुमने जा रहे थे लीला चौंक के पास पहुंचे थे कि गाडी में पेट्रोल खतम हो जाने से गाडी वहीं पास नीम पेड के नीचे रखकर चाबी साथ लेकर पैदल चले गये करीबन 11.30 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल जहां खडी किया था वहां पर नहीं था । आस पास तलाश किया पता नहीं चला । किसी अज्ञात चोर ने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रं0 CG04QD8397 कीमती करीब 30000 रूपये जिसका चेचिस नं0 MBLHAW146S9A51895 इंजन नंबर HA11ECS9A01973 को चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























