पटेवा: घर सामने से बाईक पार


पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विमल कुमार डड़सेना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा 12 वीं तक पढा है । खेती किसानी का काम करता है । बड़े भईया ईश्वर प्रसाद डड़सेना का मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GJ 1248 को दिनांक 03.07.2024 को रात्रि में करीबन 08.30 बजे खाना खाकर अपने घर के बाहर हेण्डल लक कर खड़ा किया था मोटर सायकल में उक्त मोटर सायकल का मूल आरसी बुक लाकर में रखा था । दिनांक 04.07.2024 के सुबह 05 बजे देखा तो मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GJ 1248 घर के बाहर नहीं था जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला । मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GJ 1248 जिसका इंजन नंबर JA05EGH9H48075, चेचिस नंबर MBLJAR031H9H47990 कीमती करीबन 20,000 रूपये कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























