पटेवा
पटेवा:पडोसी के यहां क्यो आना जाना करती हो कहकर हाथ मुक्का लात से मारपीट

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात से मारपीट का मामला सामने आया।नोमिषा उपाध्याय ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम मानपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद की निवासी है । बी.ए. तक पढी लिखी है । घरेलू व सिलाई का कार्य करती है । दिनांक 24/05/2025 को दोपहर करीबन 12.00 बजे घर पर काम कर रही थी कि पति दिनेश बघेल द्वारा घरेलू बात को लेकर व पडोसी के यहां क्यो आना जाना करती हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का, लात से मारपीट किया है तथा जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट से बांये हाथ की हथेली , दाहिने पैर, सीना, गर्दन, दाहिने गाल में चोट आकर दर्द हो रहा है । घटना को आस पड़ोस के लोग देखे सुने है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























