भारत रत्न को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में बसना में हुआ आयोजन
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल: 16 अगस्त एक ऐसा दिन जो भारतीय राजनीति के लिए एक काला दिन माना जायेगा,इस दिन भारत रत्न,भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का दुखद निधन हो गया था, निधन के उपरांत पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गयी एव उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए। न केवल भारतीय जनता पार्टी वरन विपक्ष के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया,दाह संस्कार के बाद भारत के सभी राज्यों के सभी प्रमुख नदियों में उनकी अस्थि का विसर्जन अस्थि कलश यात्रा कार्यक्रम में किया गया।
अस्थि विसर्जन के बाद भारतीय संस्कृति के अनुरूप बाजपेयी जी की तेरहवीं एवं गंगा भोज का कार्यक्रम क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने बसना मंडी प्रांगण में बुधवार को आयोजित किया जिसमें बसना विधानसभा के हजारों, ग्रामीण, वरिष्ठ भाजपा जन एवम स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए।
सर्वधर्म सभा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, सभा के दौरान भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया,प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल,संसदीय सचिव व बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी, भाजपा के संस्थापक सदस्य गौतम प्रधान,गफ्फार खैरानी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ एन के अग्रवाल, निरंजन बाबा,ब्राम्हण समाज से विद्याभूषण सतपथी, सिंधी समाज से आनंद मदनानी,सिक्ख समाज से कुलवंत सिंह छाबड़ा,साव समाज से तुलसी साव ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और भारतीय जनता पार्टी एव भारत वर्ष के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया। सभा के पश्चात सभी लोगों ने अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वधर्म सभा एवं पुष्प श्रधांजलि के उपरांत गंगा भोज एवम प्रसादी का भी आयोजन किया गया था जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन तरुण दास एवं रमेश कर ने किया कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुरन्दर मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रशेखर पांडे अलका चन्द्राकर,प्रेमशंकर पटेल,अलकाश खैरानी,धनेश नायक,सुवर्धन प्रधान,त्रिलोचन पटेल,विपिन उपवेजा,भेखलाल साहू,सतपाल छाबड़ा,कृष्ण कुमार साहू,अखिलेश भोई,नन्दकुमार चौधरी, जीवन पटेल,रमेश अग्रवाल,सुरजीत सिंह पप्पू,जगदीश प्रधान,अजय खरे,सीताराम सिन्हा,रमेश खरे, अनिल अग्रवाल,अभिमन्यु जायसवाल,फिरोज वगाडिया,नरेश चन्द्राकर,वीरेंद्र तिवारी, पियुष मिश्रा,स्वप्निल तिवारी,मुकेश जोशी,मथामणि बढ़ाई,जन्मजय सव,रामनरेश बघेल,विकाश वाधवा, सोनू श्रीवास्तव, सौम्य रंजन कानूनगो, कामेश बंजारा, बसन्त साहू,शिवकिशोर साहू,पुरुषोत्तम धृतलहरे, दीपेश मिश्रा,उमलेश साव,नरेंद्र यादव, अंकित छाबड़ा, सुशील प्रधान,गुडलक बारीक समेत बसना विधानसभा के हजारों ग्रामीण जन,सर्वधर्म समाज, एव स्कूली बच्चे उपस्थित थे।