दूल्हादेव महोत्सव की तैयारी में जुटी चौहान सेना… 10 जनवरी को होगी बैठक

बसना@काकाखबरीलाल. छत्तीसगढ़ चौहान सेना दूल्हादेव महोत्सव की तैयारियों में जुट गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने 10 जनवरी को आवश्यक बैठक रखी गई है।
बता दें कि विगत 3 वर्षों से लगातार महासमुंद जिले के बसना में प्रदेश स्तरीय दूल्हादेव महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में निर्धन युवक-युवतियों का आदर्श विवाह, बच्चों के खेल-कूद,कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस सम्बंध में छग चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य रूप से दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक बैठक आगामी 10 जनवरी को बसना तहसील कार्यालय के समीप स्थित आदिवासी भवन में रखा गया है। बैठक में प्रदेशभर से चौहान सेना के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
छत्तीसगढ़ चौहान सेना के संस्थापक शशिकांत चौहान ने अधिक से अधिक लोगों को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
























