राष्ट्रीय खेल दिवस पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में धूमधाम से मनाया गया

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल ,संकुल केंद्र -बंसुला, विकासखंड बसना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्रीराम साहू ने छात्र -छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया गया।

बेहद संजीदगी से खेल-खेल में विपक्षियों को अनुशासन सिखा देने वाले हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के खेल प्रतिभा एवं उनके जीवन के बारे में शिक्षक प्रेमचन्द साव द्वारा बताया गया कि अपने अदम्य साहस और स्फूर्ति के बल पर हाकी के क्षेत्र में पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया और भारत को ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक दिलाया।आगे प्रेमचंद साव ने कहा कि खेल न केवल व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक समृद्धि का आधार है,बल्कि इनके माध्यम से हम मेजर ध्यानचंद की तरह अपने देश और दुनिया में प्रतिष्ठा हासिल कर सकते हैं।शिक्षक हीराधर साव ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए खेल के महत्व,खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उपायों के बारे में एवं विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया।इस अवसर पर सुमित चौहान, मुस्कान परविन, कमल साव आदि छात्र-छात्राओं ,बाल कैबिनेट के सदस्यों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।छात्र -छात्राओं ने इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया।कार्यक्रम समापन के अवसर पर शिक्षिका श्रीमती विनीता तांडी ने विभिन्न खेलों के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे मे विचार प्रकट करते हुए खेलों के महत्व, लाभ के बारे में छात्रों को बताया गया।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण श्रीराम साहू, हीराधर साव, प्रेम चन्द साव,श्रीमती विनीता ताण्डी ,प्रतिभा बी.एड. कालेज से अध्यापन में आए हुए बी. एड. प्रशिक्षणार्थी बबीता साव, अस्मिता सांई,सरिता साव छात्रगण ,पालकगण,बाल कैबिनेट के सदस्य गण आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।।
























