सिद्धसंकल्प फाउंडेशन के द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य सेवाएं,बसना@काकाखबरीलाल।
सिद्धसंकल्प फाउंडेशन के द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
दिनांक : 11 नवंबर 2022, दिन शुक्रवार ! समय: सुबह 9 से शाम 5 तक किया जा रहा है।
स्थान : ग्राम बाराडोली, जनपद पंचायत : बसना
इस शिविर में बहुशिक्षित, प्रशिक्षित और दीर्घकालिन अनुभवी एवं प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं चिकित्सा कार्य किया जाएगा विशेष रुप से महिलाओं एवं शिशु के साथ-साथ सभी प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं चिकित्सा प्रदान की जाएगी, अतः आप सभी से निवेदन है, की बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का लाभ लें !!
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी जे.पी. प्रधान सह :
शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ
डॉ. दयानंद होता – शिशु रोग विशेषज्ञ पूर्व चिक्तिसक ऐम्स दिल्ली (एम्स रायपुर)
डॉ. अभिलाषा गौतम स्त्रीरोग प्रसूतिरोग विशेषज्ञ पूर्व चिकित्सक सिम्स (बिलासपुर )
डॉ. अजय पटेल- एम. डी. मेडिसिन पूर्व चिक्तिसक सिम्स बिलासपुर
रक्त में ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की जाएगी