सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में रह चुका है बाबू !

रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी रायपुर में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जागरूकता की कमी और लालच ठगी का मुख्य कारण बनते जा रहा है, मरीन ड्राइव आनंद नगर के रहने वाली महिला कृष्णा साहू से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पड़ोस के शशिकांत साहू को नगद और बैंक के माध्यम से कुल 15 लाख 1 की ठगी हुई है,
पीड़िता कृष्णा साहू ने टिकरापारा थाना में शशिकांत साहू के खिलाफ नामजद धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है, आरोपी शशिकांत साहू पहले महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में अनुकंपा नियुक्ति से लिपिक का काम करता था, वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ है, पीड़ित ने दर्ज शिकायत में बताया कि महिला बाल विकास अधिकारी के 2020 के PSC के पद में जॉइनिंग के नाम पर कुल 15 लाख तय हुआ था, आरोपी शशिकांत साहू किसी IAS पुष्पा साहू का जिक्र कर नौकरी की 200 प्रतिशत गारंटी दे रहा था, नौकरी नही मिलने पर पीड़ित कृष्णा साहू ने टिकरापारा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, मामले में पुलिस आरोपी की जांच में जुटी है.
























