सरायपाली

श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में कल 09 जनवरी को गर्भवती महिलाओं के लिए ‘नि:शुल्क सोनोग्राफी शिविर’ का आयोजन

भंवरपुर/बसना@ काकाखबरीलाल। क्षेत्र के प्रतिष्ठित श्री श्याम हॉस्पिटल (Shree Shyam Hospital), भंवरपुर में आम जनों की सुविधा के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार को हॉस्पिटल में नि:शुल्क सोनोग्राफी (Free Sonography) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

​महिला रेडियोलॉजिस्ट द्वारा होगी जांच

इस शिविर की सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ सोनोग्राफी की जांच महिला विशेषज्ञ डॉ. रुमी नायक (MBBS, MD. Radio-Diagnosis) द्वारा की जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर की उपलब्धता से जांच कराना और भी सुविधाजनक होगा। डॉ. रुमी नायक हॉस्पिटल में प्रतिदिन भी उपलब्ध रहती हैं।
​केवल गर्भवती महिलाओं के लिए है शिविर

हॉस्पिटल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, यह नि:शुल्क सोनोग्राफी शिविर विशेष रूप से केवल गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।

​स्थान और संपर्क:

इच्छुक मरीज भंवरपुर (सरायपाली) रोड, तहसील बसना, जिला महासमुंद स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी या अपॉइंटमेंट के लिए हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर 7772056711 या 7772056655 पर कॉल किया जा सकता है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!