सरायपाली

मुंधा में बाल दिवस एवं आँवला पूजन का आयोजन किया गया

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में दिनांक 14/11/24 को हमारे शाला में आँवला पूजन और बालदिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में एसएमसी के सभी सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगत राम श्रीवास एवं समस्त माताएं एवं प्रधान पाठक शीला बिश्वास एवं सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल उपस्थित थे ।
उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम माताओं द्वारा आंवला पूजन(धात्री माता) का पूजन विधी विधान के साथ किया गया। तत्पश्चात ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र की पूजा अर्चना प्रधान पाठक एवं बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधान पाठक शीला बिश्वास ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। बच्चो के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, कमरा सजाओ , नृत्य, गीत, कविता, रस्सा कस्सी, मेंढक दौड़ था।
शाला परिवार की ओर से बच्चों को ड्रॉइंग बुक, कलर, पेंसिल बॉक्स से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक शीला बिश्वास, सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल, एएमसी के सभी माताएं, आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी यादव, कल्पना चौहान, रसोईया पीली बाई, मली, स्वीपर भोजराज, आंगनवाड़ी के बच्चे एवं पालकगण उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!