बानीगिरोला में हर्षोलाश के साथ मनाया गया बाल दिवस

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।बनीगिरोल में हर्षोलाश के साथ मनाया गया बाल दिवस कार्यक्रम सरायपाली – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानीगिरोला में प्राचार्य बी.एस.भोई के कुशल नेतृत्व में विविध कार्यक्रम के साथ बाल दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था प्रमुख द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में सतत अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई एवं अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए यादों को सुनहरा बनाने की प्रेरणा दी गई। पश्चात विभिन्न खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बालिकाओं की ओर से लौटा दौड़ सुई धागा बेलन पुलाव स्लो साइकिल रस्सी खींच हांडीफोड खुर्शीदौड़ जलेबी दौड़ तथा बालकों की ओर से रस्सा खींच हांडी फोण एवं अन्य मनोरंजन खेल आयोजित किए गए संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक ए.एम.चौधरी एम के चौधरी रिंकी उबोवेजा प्रज्ञा शर्मा नेहा ओगरे उषा भोई सावित्री बरिहा एवं मुरली सारथी तथा सेठ जी का विशेष सहयोग रहा है।
























