सरायपाली: फुटबॉल खेलते धक्का मुक्की हुआ मारपीट जानिए मामला

सरायपाली। आरक्षी केंद्र अंतर्गत धक्का मुक्की की बात पर मारपीट का मामला सामने आया है।हेमचंद हंसा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम ईच्छापुर का रहने वाला है। दिनांक 05/01/2026 को लगभग 06/30 बजे काम से घर वापस आया पनका गांडा पारा चौक के पास काफी भीड लगा था हो हल्ला हो रहा वहीं पर जानकारी मिला लडका अजय हंसा को मार दिये है जाकर देखा अजय पीछे सिर चोट आया खून निकला है जिससे ये लोग किशन वर्गे, समीर भोई, साहिल साहू फुटबाल खेलते समय आपस में धक्का मुक्की की बात को लेकर गाली गलौच देकर हाथ में पहने चुडा से जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना लडका अजय हंसा उम्र 15 वर्ष ने बताया। घटना में लडका बीच बचाव आये करमचंद दास, सुरेन्द्री हंसा, नरेन्द्री दास, सुषमा नेताम ने बीच बचाव करने आये उसके साथ भी मारपीट किया। किशन वर्गे ने अपने पास रखे हेलमेट से मारने पर सुरेन्द्री हंसा के मस्तक एवं सिर में आंतरिक चोट आयी है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























