सरायपाली
सरायपाली: सोलर पंप ले उड़े चोर मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत सोलर पंप चोरी का मामला सामने आया है।अब्दुल नसीम लखानी ने पुलिस को बताया कि वह मेन रोड सरायपाली का रहने वाला है। खेती किसानी का काम करता है एवं आटा चक्की चलाता है। कृषि भूमि खसरा नम्बर 568 रकबा 2.11 हेक्टेयर ग्राम बरिहापाली मे स्थित है जिसमे क्रेडा विभाग महासमुंद व्दारा सौर सुजला योजना के तहत 3 HP सोलर क्रेडा व्दारा प्रदाय लगात 70000.00 स्थापित किया गया था, जिसका उपयोग कृषि कार्य हेतु किया जाता है, जो की दिनांक-01/07/2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी सूचना क्रेडा विभाग महासमुंद को भी दे दी गई है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























