सांकरा:ड्रायवर की डंडा से पिटाई



सांकरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अर्जुन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भगतदेवरी का निवासी है । कक्षा 09 वी तक पढा है । ड्रायवरी का काम करता है । दिनांक 07.03.2024 को करीब शाम 07.00 बजे अपने साले गोर्वधन सिदार के साथ ढाबाखार चौक में अग्रवाल किराना दुकान में सामान खरीद रहा था वहां पर गांव का राजाबाबु यादव एवं दो लडके खडे थे दो लडके आपस में गाली गलौच कर रहे थे उनको मना किया तो वहां से दोनो लडके चले गये । उसके बाद गांव का राजाबाबु यादव मोबाईल से विडियो बना रहा था जिसे मना करने पर गंदी गंदी गाली गलौच कर अपने हाथ में रखे डंडा से बांये हाथ में मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया मारपीट करने से बांये हाथ में चोट लगा है । घटना को गोर्वधन सिदार , जयराम सिदार देखे व सुने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























