पिथौरा: जगह से हटने की बात पर पिटाई


पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पंचराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कोकोभाठा का निवासी है कक्षा दसवी तक पढा है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 09.12.23 के 16.30 बजे मुढीपार चौक निषाद चाय ठेला में चाय पीने के लिये घनश्याम ध्रुव के साथ आये थे चाय पी रहे थे उसी समय तुषार ठाकुर मुढीपार का शराब पीकर आया और जगह से हटने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच दिया जिसे मना किया एवं जगह से थोडा हट गया कुछ देर बाद उसका चाचा हेमंत ठाकुर के साथ डंडा लेकर आये और दोनों अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर तुषार ठाकुर हाथ में पहने चुडा से सिर में मारपीट किया एवं बांये हाथ में दांत से काटा है जिससे सिर एवं हाथ से खून निकल रहा था घनश्याम ध्रुव, भतीजा उमेश पटेल, नवीन पटेल बीच बचाव किये है एवं देखे है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























