पिथौरा
पिथौरा : सड़क दुर्घटना में युवा पत्रकार घायल

ग्राम डोंगरीपाली कैलाशपुर के युवा पत्रकार आनंद भोई सड़क दुघर्टना में घायल हो गए
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका उपचार अकाल पुरख अस्पताल महासमुंद में चल रहा है।
बता दें_कि पिछले दिनों आनंद भोई अपने फिल्डवर्क में तहसील कार्यालय की ओर गए हुए थे वापसी के समय टप्पा सवैय्या मोड़ पर तेज़ रफ्तार से आ रहे अज्ञात कार ने पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे युवा पत्रकार आनंद भोई मोटर साइकिल सहित सड़क पर दूर जाकर गिरे। इस दुर्घटना से उसके सीर पैर और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं।जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना पिथौरा में कराया गया है।
AD#1

























