बसना
पैसे नहीं देने पर डंडे से वार

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में विकास कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नरसिंगपुर वार्ड नं0 06 का निवासी है कक्षा 12 वीं तक पढाई किया है , मेन रोड नरसिंगपुर में स्वयं का डेली निड्स का दुकान है । दिनांक 15.10.2024 के सुबह करीबन 10.30 बजे अपने दुकान से घर नास्ता करने के लिये जा रहा था जयंती घर के सामने पहुंचा था तभी ग्राम जगदीशपुर निवासी वर्गीस कुमार शराब पीने के लिये पैसा मांगा तब पैसा नहीं है बोला इतने में वह आवेश में आकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पास पडे बांस के डण्डे से वार कर दिया तब अपनी जान बचाते हुये दौडते हुये घर गया तब अपने पिताजी सचेन्द्र कुमार व भाई निशित कुमार को घटना के बारे में बताया पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1
























