ट्रेक्टर चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते साईकिल सवार को मारी ठोकर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में राहूल कुमार ओगरे ने मेस को बताया कि वह ग्राम सुनसुनिया थाना बागबाहरा जिला महामसुंद का रहने वाला है ,एम.काम तक पढा लिखा है। राजमिस्त्री का काम करता है दिनांक 15/10/2024 को जैन काम्प्लेक्स में काम कर रहा था तभी बहन प्रतिमा ओगरे कि सहेली द्रोपती नायक फोन कर बतायी कि हम लोग सुनसुनिया से शासकीय महाविद्यालय(कालेज) बागबाहरा अपने अपने सायकल से जा रहे थे बागबाहरा से झलप रोड चिन्मय ट्रेडर्स के सामने बागबाहरा के पास पहूंचे थे तभी पीछे से बिना नंबर महिन्द्रा ट्रेक्टर के चालक अपने ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से प्रतिमा ओगरे के दोनो हाथ में ,बांया पैर जांघ में एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोंट आयी है एवं मामुली चोंट आयी है बतायी तब तुरंत एक्सीडेंट हुये जगह पर गया तब देखा बहन प्रतिमा ओगरे घायल अवस्था में पड़ी थी एवं उसकी सहेली द्रोपती नायक को मामूली चोंट लगा है तथा दोनो सायकल क्षतिग्रस्त हालत में रोड पर पड़ा था ,तब हम लोग दोनो को सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार बाद बहन प्रतिमा ओगरे को रिफर कर दिये । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















