बागबाहरा

बागबाहरा: पेप्सी एंजेसी संचालक की बोलेरो पीकप चोरी

बागबाहरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में राजेन्द्र सिंह सलूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 08 गुरूद्वारा पारा बागबाहरा में रहता हैं । पेप्सी का एंजेसी का काम करता हैं । दिनांक 06/12/2022 के रात्रि करीबन 11.00 बजे वह अपनी महिन्द्रा बोलेरो पीकप माडल UP-FB वाहन क्र CG 06 M 0759 जिसका इंजन नंबर GHD1M11070 एवं चेचिस नंबरMA1ZN2GHKD1M91396 को बाक्सर इलेक्ट्रानिक के सामने पार्किंग स्थल बागबाहरा में खड़ी किया था। दिनांक 07/12/2022 के सुबह 06.00 बजे पार्किंग में जाकर देखा तो महिन्द्रा बोलेरो पीकप माडल UP-FBवाहन क्र CG 06 M 0759 वहां पर नही था। जिसे आसपास पता तलाश किया एवं सीसीटीवी कैमरे में देखे तो दिनांक 07/12/2022 के रात्रि करीबन 02.07 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा बोलेरो पीकप को चोरी कर ले जाते दिखा। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!