बागबाहरा: गाली गलौज कर पिटाई

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है। सुंदरलाल साहु ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जामगांव थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है ,कक्षा 05वी तक पढा लिखा है ,खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 25/07/2025 के सुबह 09.00 बजे बेटी हेतल साहू स्कुल जाने घर से निकली थी कुछ देर बाद घर वापस आकर बतायी कि स्कुल जा रही थी तभी निखिल गोस्वामी की पत्नि आवाज देकर बुलायी और बेटी को क्यो गाली गलौच करती है कहकर दो झापड मार दी बतलाने पर पत्नि कांति साहू ,भाभी महेश्वरी साहू ,मां केजाबाई भैया सुंदर सिंह के साथ निखिल गोस्वामी के घर पास पहूंचे पत्नि निखिल गोस्वामी की पत्नि ओमेश्वरी गोस्वामी से बेटी को मारने के संबंध में बात कर रही थी तभी निखिल गोस्वामी की पत्नि अश्लील गाली गलौच करते तुम्हारी बेटी मेरी बेटी को गाली दी है तो क्यो नही मारेंगे कहते अश्लील गाली गलौज की गाली देने से मना करने पर निखिल गोस्वामी और छोटा भाई घर से डंडा लेकर निकले और घर के पास आकर पत्नि को बोलने वाले तुम लोग होते कौन हो कहकर अश्लील गाली गलौच करते मारपीट करने लगे ,मारपीट से भैया सुंदर सिंह के सिर में चोंट आकर खुन बह रहा था और दाये हाथ के कलाई के ऊपर एवं सिर में चोंट आकर सुजन आ गया है। मारपीट करते गांव के लोग देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























