सरायपाली :बैडमिंटन स्पर्धा के लिए मनोज का चयन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). कर्नाटक मंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयीन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए मनोज प्रधान का चयन पंडित रविशंकर साव विश्वविद्यालयीन पिछ की टीम में हुआ है। वे पतेरपाली निवासी आनंद महाम प्रधान एवं दुलौना प्रधान के सुपुत्र है। वर्तमान चंद्रा मैं विप्र महाविद्यालय रायपुर में एमपी एड के छात्र है। प्रारंभ से ही खेल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले महान इस खिलाड़ी को और एक कोष उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि मह से उन्होंने फुलझर अंचल को की गौरवान्वित किया है। उन्होंने दूसरों नियु को प्ररित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से कि भी खिलाड़ी अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं यह प्रयास बताया। उनकी इस उपलब्धि पर क्रीड़ा अधिकारी एवं मार्गदर्शन ज्ञानेंद्र, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश शर्मा, राजेश तिवारी सहित अंकित यदु हो एवं मित्रों ने हर्ष जताया है।
























