सरायपाली: ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति देने की मांग

ग्राम रिमजी के ग्रामीणों द्वारा बटकी से रिमजी पहुंच मार्ग में पडऩे वाले लात नाला में पुलिस निर्माण हेतु स्वीकृति देने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण गृह व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से की गई है। रिमजी के ग्रामीणों ने सादराम पटेल, बद्री प्रसाद चौहान, संतलाल चौहान, बैशाखू, टोपलाल, संतराम पटेल, मुकेश पटेल, धनीराम पटेल, साहेबराम पटेल, गंगाराम पटेल, सुंदर सिंह पटेल, सोनसाय पटेल, मुकेश पटेल, विनोद पटेल आदि ने पुलिया निर्माण हेतु दिए पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त मार्ग पर पुलिया का निर्माण न होने के कारण आसपास के लगभग 20-25 ग्रामों के ग्रामीणों को यातायात करने एवं स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पड़ोसी जिला रायगढ़ के निवासियों का भी यह मुख्य मार्ग है, जिससे पुलिया न होने के कारण उन्हें भी यातायात में परेशानी हो रही है।
उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा अतिशीघ्र लात नाला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने एवं कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई है।
























