छत्तीसगढ़

सरायपाली: फुलझर राज निषाद समाज महासभा सरायपाली कार्यकारिणी का किया गया गठन

 

फुलझर राज निषाद (केवट) समाज महासभा सरायपाली की एक आवश्यक बैठक पथरला में आहूत की गई। जहां महासभा सरायपाली का नया कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में मनीराज निषाद सांई सरायपाली को नियुक्त किया गया है।

वहीं उपाध्यक्ष के रूप में रंजीत निषाद सरायपाली, पिताम्बर निषाद अमरकोट को सचिव , चक्रधर निषाद कोटगढ़ को कोषाध्यक्ष, कार्तिकेश्वर निषाद मोहदा को संयोजक, मेघनाथ सोनवर्षा केना को अंगेक्षक, उत्तरा निषाद झालपाली को संचालक, रूपधर निषाद कोटगढ़ को सह संचालक, शिवा निषाद को प्रचार सचिव, सुशील निषाद जलपूर को सह सचिव, वहीं वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जोईधाराम निषाद पथरला, निरंजन निषाद लिमउगुड़ा, शोभाराम निषाद डुडूमचुवां, रेशमलाल सागरपाली तथा रामकुमार कैवर्त गौरटेक को सलाहकार, संतोष निषाद जमलीडीह को सलाहकार, वसुदेव निषाद लोहड़ीपुर एवं राजकुमार निषाद अमरकोट को चपरासी के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को महासभा के वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए कहा।

इस दौरान महासभा के समस्त सर्कल के पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान पथरला सर्कल में फुलझर राज निषाद समाज के शेष पदाधिकारियों का निर्वाचन तथा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा अध्यक्ष श्री मनीराम कैवर्त जी के कुशल नेतृत्व में पथरला सर्कल के सभी सदस्यों ने व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपने अपने उत्तरदायित्वो का पालन पूरी कर्तव्य निष्ठा से किये। और सभी सर्कल के सिपाही भाइयों ने भी समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। बेहतर प्रबंधन और समन्वय के लिए पुरी सर्कल पथरला को सभी ने सराहा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!