सरायपाली
सरायपाली: हास्पीटल पार्किग से बाईक पार

सरायपाली. आरक्षी केद्र में गंगाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तोरेसिंहा में रहता है स्नातक तक पढाई किया है । भारती हास्पीटल सरायपाली में काम करता है कि दिनांक 04/04/2023 को प्रतिदिन की भांति भारती हास्पीटल के पार्किग में करीब प्रात: 10.00 बजे मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र. CG06GM 9373 को खडा करके काम में हास्पीटल में चला गया। शाम को चाय पीने के लिये बाहर निकला मोटर सायकल के पास आया तो पार्किग में मोटर सायकल नहीं था। तब आसपास में खोजबीन किया मोटर सायकल का कुछ पता नहीं चला । मेरा मोटर सायकल क्रमांक बजाज प्लेटिना क्र. CG06GM 9373 चे.नं. MD2A76AY4JWF20074 इं.नं. PFYWJF97042 किमती करीबन 30,000 रूपये। को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























