पिथौरा: मोटर सायकल चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मारी ठोकर एक की मौत

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर सायकल चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे बाईक चालक की मौत हो गई। अंजलि ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सैयाभाठा चौकी बयां थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार का निवासी है कक्षा 12 वी तक पढी है खेती किसानी का काम करती है दिनांक 17.06.2025 को पिताजी चैतराम ध्रुव ग्राम अमलीडीह से दोपहर करीबन 03 बजे अपने साथी लक्ष्मीनारायण साहू के साथ अपने मोटर सायकल क्र. CG 06 GS 4156 से कुंभकाल मंदिर डोंगरीपाली दर्शन करने के लिये जा रहे थे कि ग्राम डोंगरीपाली मंदिर के पास पहुंचे थे कि शाम करीबन 04.30 बजे विपरीत दिशा से सामने की ओर आ रहे मोटर सायकल CG 06HB3745 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पिताजी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से पिताजी के सिर,पैर में गंभीर चोट आया था लक्ष्मीनारायण साहू के बांये हाथ, बांये पैर में चोट लगा था जिसे एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सीएचसी पिथौरा लाये थे जहां डॉक्टर साहब द्वारा चेक करने पर पिताजी का मृत्यु होना बताये पुलिस ने106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























