पिथौरा:संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का पुनर्गठन शिशुपाल बने अध्यक्ष

पिथौरा । शिक्षा सत्र 2025-26 के सफल संचालन के लिए। विकास खंड पिथौरा में संकुल शैक्षिक समन्वयकों का बैठक आयोजित हुआ। जिसमें सभी 42 समन्वयकों के आम सहमति से शिशुपाल प्रधान ,संकुल समन्वयक परधिया सराईपाली को संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ पिथौरा का अध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक विक्रम सिंह वर्मा, रोहिणी कुमार देवांगन, खगेश्वर डड़सेना एवं उपाध्यक्ष तुलाराम राणा, लाभोराम ठाकुर, सचिव नितेश कुमार साहू , सहसचिव लम्बोदर मलिक, कोषाध्यक्ष राजाराम पटेल, प्रवक्ता अशोक पटेल, सह प्रवक्ता किशोर कुमार पटेल एवं सलाहकार साहेबलाल नायक, उत्तम साहू, हेमसागर बगर्ती, रामकुमार स्वर्णकार, बालाराम दीवान, टेकराम निषाद, प्रेमनारायण श्रीवास को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी सह प्रवक्ता किशोर कुमार पटेल द्वारा दिया गया। संकुल के सदस्यों एवं सभी शिक्षकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
























