
रिपोर्ट- नन्दकिशोर अग्रवाल
पिथौरा। कोई अगर आप से यह कहे कि वे भुसावल महाराष्ट्र से है ! नल फिटिंग का काम करते है ठेकेदार ने धोखा दे दिया है वे किसी तरह पिथौरा बस स्टैंड पहुचे अब घर जाने के लिए मदद की आवश्यकता है तो आप उनकी बातों पर भरोषा न करें क्योंकि नगर में आज 2 पुरुष 2 महिला साथ मे एक छोटे बच्चे के साथ नगर की गलियों में मदद की गुहार किये घूम रहे है। इनका मदद मांगने का तरीका पूर्णतः पेशेगत प्रतीत होता है। इस प्रतिनिधि के पास मदद हेतु आये जब इनसे आधार कार्ड या अन्य परिचय के बारे में पूछा गया था तो जवाब देने से बचते दिखे। जब पुलिस को खबर देने की बात कही गई तो सभी जल्दबाजी में भग गए।
AD#1























