कोकोभांठा में आयोजित एक दिवसीय रामायण में शामिल हुई संसदिय सचिव
ग्राम के वरिष्ठजनों का किया सम्मान
पिथौरा। समीपस्थ ग्राम कोकोभांठा मे आयोजित एक दिवसीय रामायण में संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल हुई। श्रीमती चौधरी के कोकोभांठा आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने सर्व प्रथम भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर ग्राम में सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीमती चौधरी ने ग्राम के वरिष्ठ जनों का श्रीराम दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि रामायण के अनुसरण से जीवन में कभी भटकाव नहीं आता। रामायण जीवन जीने की कला सिखाता है। इससे मिली सीख से सभी का उद्घार हो सकता है। हमें भी रामायण को पथ प्रदर्शक समझते हुए उसमें बताए मार्ग का अनुसरण करने का प्रयत्न करना चाहिए। रामायण परिवार आैर समाज के लिए सामाजिक-नैतिक कानून की तरह है। रामायण से दैनिक जीवन के कर्तव्यों का बोध होता है। इसलिए हम सभी को इसके अध्ययन की जरूरत है। अंत मे उन्होंने ग्रामीणों को इस धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच झनकराम पटेल, प्रदीप पटेल, सादराम पटेल, मन्नूलाल ठाकुर, उमेश दीक्षित, मनमीत छाबड़ा, आलोक त्रिपाठी, दुर्गेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।