पिथौरा
पिथौरा : बया रोड में विपरीत दिशा से आ रही बाईक ने मारी ठोकर मामला दर्ज

पिथौरा (काकाखबरीलाल). गोरेलाल पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जंगल प्लाट अट्ठारहगुडी थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी है । वह स्नातक तक पढाई किया है दिनांक 01 जुलाई को शाम 05 बजे उसके दीदी-जीजा खगेश्वर पटेल, सुशीला पटेल पिथौरा से उनके घर जंगल प्लाट जा रहे थे तब बया रोड में जंगल प्लाट के पास डिल्लू संवरा द्वारा चार व्यक्ति सवार होकर मो.सा.क्र.CG 06 GF 7424 को लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आकर ठोकर मार दिया जिसमें उसके दीदी-जीजा को गंभीर चोट आई है और डीलक्स मो.सा.क्र.CG 06 GH 9785 क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है।