सरायपाली
सरायपाली: इस गांव में युवक की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र बलौदा क्षेत्र के ग्राम भुरसापाली निवासी एक व्यक्ति की जहर सेवन करने से मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रसन्न यादव पिता फकीर उम्र 35 साल ने 23 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे जहर सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सरायपाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।


AD#1

























