विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने निकाली मशाल रैली

नन्दकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल,पिथौरा:-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज थानेस्वर महादेव मंदिर से मशाल रैली निकाली गई जो की शहर के ह्रदय स्थल बार चौक से जय श्री राम जी के जयकारे लगाते होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए फारेस्ट दुर्गा मंदिर पँहुचे जहाँ पर भारत माता आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम (विश्व हिंदू परिसद)बजरंग दल के जिला सह संयोजक सतीश कुमार ध्रूव के नेतृत्व मे हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने महेंद्र सोनी,उमाशंकर जलक्षत्री,पदुम ठाकुर,राजवीर प्रजापति,गुलसन पंडा,धर्मेंद्र प्रजापति,राजुपाध्याय, रवि अग्रवाल, देव पटेल, सोनू सेन,लिलेस निषाद, सुभम यदु ,लष्मीकांत साहू,युवराज निषाद,मोहित देवांगन, उमेश यादव, सुनील कुमेटी, हेमन्त सागर, सूरज ध्रुव, गोकुल ,सुभाष, सुमित दुबे, मयंक दुबे,धीरज सिन्हा, व्यास पटेल, सेतराम यादव, राजेश साहू, विरेंद्र नेताम, विस्णु यादव, मन्नू यादव, डिगेश ठाकुर, मुकेश ध्रुव संजय चौहान आदि कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।